Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Kidney stone causes, treatment and prevention.

Kidney stone causes, treatment, and prevention.

Kidney stone

क्या होता है किडनी स्टोन (Kidney stone)?

         किडनी मे जब खनिज मिठ की मात्रा बढ जाती है और मिठ इकठ्ठा होकर कंकड़ स्वरूप बन जाता है उसीको किडनी स्टोन कहते है। 

क्यूँ होता है किडनी स्टोन?

किडनी शरीर का कचरा साफ करने का काम करती है। जब कचरा साफ करने के लिए पुरी तरह से शरीर मे पानी उपलब्ध ना हो तो मिठ (साँल्ट) किडनी मे जमा होना शुरू हो जाता है और धिरे-धिरे कुछ समय बाद छोटे कंकड़ बनकर उसका स्टोन बन जाता है। किडनी स्टोन अलग-अलग तरह के होते है, जैसे कँल्शीअम स्टोन, युरिक अँसीड स्टोन।

         किडनी स्टोन कि ज्यादातर संभवना मर्दों मे पायी जाती है। औरतों मे यह कम होता है। जो लोग कम पानी पिते है, जिन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बिमारी हो, जिन्हें पहले किडनी स्टोन हुआ हो, जिन्हें मोटापा हो वैसे लोगों मे किडनी स्टोन कि संभवना ज्यादा होती है।

किडनी स्टोन पर उपचार:
         किडनी स्टोन पर उपचार उसके आकार एवं दर्द पर निर्भर करता है। दर्द कम हो तो औषधि से ठिक हो सकता है पर अगर ज्यादा दर्द हो तो आँपरेशन करना पडता है। किडनी स्टोन का सबसे बडा ईलाज उसकि रोकथाम ही है। जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उपचार करना अच्छा होता है, देरी करने पर उपचार करना कठीन हो जाता है, और आँपरेशन कि नौबत आ जाती है।

किडनी स्टोन से कैसे बचे:

1. ज्यादा मात्रा मे पानी पीएं।
2. साँफ्ट ड्रिंक को ना पीएं इससे कठिन स्टोन बनता है।
3. मुत्र का जल्दी विसर्जन करे किडनी मे जमा न होने दे।
4. कम सोडियम वाला खाना सेवन करे।
Kidney-stone-causes
Kidney-stone


Post a Comment

0 Comments